पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अपने कब्जे में लिए
नागेन्द्र ठाकुर की रिपोर्ट
-। हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव बस्तोई के बंबा(सुहावनीरजवाहा) में शराब के क्वार्टर बाहते मिले मौके पर पहुंची पुलिस।उक्त रजवा में पानी अलीगढ़ के नानऊ कट से आता है। शराब के क्वार्टर करीब 600 की मात्रा में बस्तोई से आगे नगरिया गांव रेलवे के पास बंबिया में कूड़े करकट के कारण जमा होने से यह शराब की खेप रुक गई। इसकी जानकारी समाजसेवी राजकुमार जादौन द्वारा पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर स्थानी पुलिस पहुंची बाद में कोतवाली हसायन हाथरस जंक्शन सलेमपुर पुलिस चौकी पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ सुरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे उक्त मामला अलीगढ़ शराब कांड से भी जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि इस बंबा में पानी अलीगढ़ क्षेत्र से ही आता है।उक्त चर्चा क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई लोग घटना को देखने बंबा पर पहुंची। हाथरस।जनपद के कोतवाली हसायन क्षेत्र के बस्तोई बंबा के पानी में नानऊ की तरफ से देसी शराब के क्वार्टर नगरिया के रेलवे पुल के पास कूड़ा करकट इकठ्ठा होने से तैरते देखे इसे लेकर लोगों में अफरा तफरी मच गई ।जिसकी सूचना समाजसेवी राम कुमार यादव द्वारा सलेमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज सत्यभान सिंह को मिली तो उन्होंने उक्त जानकारी अपने कोतवाल अवधेश कुमार को दी अवधेश कुमार द्वारा उक्त मामला अपने आला अधिकारियों को बताया तो पूरा पुलिस महकमा घटनास्थल पर पहुंच गया है । शराब के क्वार्टरों को लोगों के सहयोग से पुलिस प्रशासन निकलवा कर बाहर एकत्रित कर लिया है। आबकारी विभाग की टीम भी पहुंच गई है। शराब को नष्ट करने के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवाने की तैयारी की जा रही है जिससे नष्ट किया जा सके ।
नकली शराब प्रकरण को लेकर क्षेत्र में भी धरपकड़ का अभियान चला था जिसमें पुलिस को कुछ कमियां में जिसमें पुलिस को कामयाबी भी हासिल भी हुई थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें