मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मंदिर के पुजारी की मौत हो जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई, मंदिर के पुजारी नकली कश्यप का शव गांव के पास गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
VO : दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के नगवा गांव का है जहां के निवासी मंदिर के पुजारी 60 वर्षीय नकली कश्यप का शव रविवार की दोपहर को गांव के पास गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिवार की तहरीर के अनुसार पुलिस मामले की बारीकी से जांच में जुट गई, बहरहाल परिवार का आरोप है की मंदिर के पुजारी नकली कश्यप 1 दिन पूर्व लापता हो गए थे जिनकी तलाश परिवार लगातार कर रहा था और आज उनका शव गांव के पास गन्ने के खेत में मिला है, प्रथम दृष्टि पुलिस साधु की हुई संदिग्ध मौत की बारीकी से जांच कर रही है और जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है।
पवन अग्रवाल //
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें