बहराइच//पुलिस जबरन नही खोलने दे रही दुकानदारों को दुकाने

 पुलिस जबरन नही खोलने दे रही दुकानदारों को दुकाने

– बहराइच में अनलॉक होने के बाद भी दरगाह क्षेत्र में पुलिस जबरन नही खोलने दे रही दुकानदारों को दुकाने,,,दुकानदारों को जीविका चलाना हुआ मुश्किल,,,

उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ इस कोरोना माहमारी की इस संकट की घड़ी में गरीब असहाय जनता के लिए के लिए लगातर प्रयासरत है कि असहाय जनता की जीविका चलती रहे वंही कोरोना केसों में कमी के बाद प्रदेश सरकार ने 600 से कम कोरोना केसों वाले जनपदों में राहत देते हुए सुबह 7बजे से शाम 7 बजे तक अनलॉक कर दिया है,,,तकि असहाय जनता को राहत मिल सके उत्तर प्रदेश का जनपद बहराइच भी अनलॉक की श्रेणी में आता है और जनपद बहराइच में 7 से 7 तक अनलॉक की व्यवस्था है,,,लेकिन जनपद बहराइच का ही दरगाह क्षेत्र के दुकानदारों के साथ सौतले व्यवहार हो रहा है जिन दुकानों पर दुकानदारों का परिवार आश्रित है उनसे उनकी जीविका चलती है उन दुकानदारों के बच्चों का पेट पलता है उन्ही दुकानों को स्थानीय पुलिस द्वारा जबरन बन्द करा दिया गया है ऐसे में दरगाह क्षेत्र के दुकानदारों ने जिला प्रशासन से ये गुहार लगाई है कि उनकी भी दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान करें तकि उनकी भी जीविका चल सके।

बाईट – पीड़ित दुकानदार

अरुणेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ बहराइच

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...