भिंड //गोरमी पीएचसी को अतिशीघ्र सीएचसी में परिवर्तन किया जायेगा स्वास्थ्य सुभिधाओ का होगा विस्तार।

 अवधेश भदोरिया//चाणक न्यूज़ इंडिया भिंड



गोरमी। मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय निकाय राज्यमंत्री एवं भिंड जिले के  कोविड के प्रभारी मंत्री श्री ओ पी एस भदौरिया ने आज गोरमी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आला अधिकारियों से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया ने कहा की गोरमी सर्कल जिसकी आबादी लगभग ढाई लाख से ज्यादा है अब अति शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा इसके लिए मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्वास्थ्य मंत्री  डॉ प्रभु राम चौधरी से मिलूंगा गोरमी में स्वास्थ सुविधाओं का जल्दी ही विस्तार होगा ।इसके अलावा गोरमी में एक स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स एबम गौशाला का निर्माण भी होना है इसके लिये मंत्री भदोरिया ने नायव तहसीलदार कटारे को आदेशित किया।इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ए बीभारद्वाज ने मंत्री जी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र भी दिया इसके बाद उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री भदोरिया से गोरमी नगर की विद्युत व्यवस्था एवं फुके हुए ट्रांसफार्मरों की शिकायत की एवं विद्युत व्यवस्था अतिशीघ्र सुधारने की मांग की एवं गोरमी में सुपरवाइजर की खाली पोस्ट को जल्दी भरने की मांग की जिससे अघोषित लाइट को रोका जा सके।इस अवसर पर मुख्य रूप से नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे  सीएमओ अशोक कुमार भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक वरिष्ठ नेता गोकुल सिंह परमार जयवीर पुरोहित दलवीर सिंह तोमर अरविंद वर्मा राजकुमार जैन बल्लू पांडे राजू भदौरिया सोनू भदौरिया सुभाष यादव जगमोहन भदोरिया चेतन सिंह भदोरिया शिवराज यादव रज्जन भदौरिया किशन सिंह शिकरवार अरविंद जैन दिनेश श्रीवास मोनू शर्मा  राय सिंह भदौरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे   




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...