विजयपुर क्षेत्र में राशन की कालाबाजारी को देखते हुए खुलकर सामने आए भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू शर्मा

श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र में खाद्य अधिकारी के संरक्षण से जमकर की जा रही है राशन की कालाबाजारी शहर से लेकर विकासखंड स्तर तक राशन के लिए हितग्राही परेशान है।

यह हम नहीं कह रहे बल्कि सत्ता पक्ष के मंडल अध्यक्ष का कहना है देखिए ये खास रिपोर्ट।।

विजयपुर क्षेत्र में राशन की कालाबाजारी को देखते हुए खुलकर सामने आए भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू शर्मा।।

भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू शर्मा  द्वारा राशन को लेकर क्षेत्र के गांवों का मौका मुआयना किया गया इस दौरान देखने को मिला कि कहीं भी गरीबों को पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है।

कहीं दो महीने का तो कहीं तीन महीने का कहीं चावल नहीं तो कहीं नमक नहीं दिया जा रहा है। रिंकू शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को पांच महीने का राशन निशुल्क दे रही है मगर धरातल पर कहीं भी पूरा राशन नहीं दिया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि खाद्य अधिकारी गौरव कदम विजयपुर में कई वर्षों से टिकें हुए है और सभी सेल्समैनों से उनकी सांठगांठ है।।

इसलिए निडर होकर राशन की कालाबाजारी की जा रही है।

वही इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को लिखित शिकायत के माध्यम से राशन माफियाओं सहित खाद्यअधिकारी गौरव कदम पर कड़ी कार्रवाही करने की मांग की है





श्योपुर से दिलीप कुशवाह की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...