वाराणसी //जिले का महिला हेल्प डेस्क नाम पूरा काम अधूरा



बरसात के टपकते पानी में होती है फरियादियों की सुनवाई


महिलाओं की सुनवाई के महिलाओं के लिए अलग हेल्पडेस्क बनाने की सरकार की योजना के बाद वाराणसी के हर थानों में महिला फरियादियों की सुनाई के लिए महिला हेल्प डेस्क को बनाया गया 

सरकार की मंशा थी कि  अधिकतर मामलों में महिलाओं को अपनी व्यथा सुनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसकी वजह से वह अपनी पूरी बात को बताने में सक्षम नहीं होती हैं इसके लिए यूपी के हर जिलों में महिला हेल्प डेस्क बनाकर एक महिला अधिकारी की नियुक्ति की गई इसके बाद महिला हेल्प डेस्क तो बने मगर यह महिला हेल्प डेस्क आधे अधूरे दिखाई पड़ रहे हैं ताजा मामला वाराणसी के थाना चेतगंज के महिला हेल्पडेस्क को देखने को मिला महिला कांस्टेबल ने कहा कि महिला में महिलाओं की बात तो सुनी जाती है मगर समुचित संसाधन यहां उपलब्ध नहीं है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है  महिलाओं के लिए टॉयलेट का निर्माण नहीं हो पाया है साथ ही महिला हेल्प डेस्क में बरसात में पानी इतने टपकते हैं कि अंदर किसी के बैठने तक की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पाती है

यही हाल बनारस के अन्य थानों में बने महिला हेल्प डेस्क की दिखाई पड़ती है    






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...