ललित गोलेछा // कुशलगढ़
बागीडोरा क्षेत्र जैन वह जनत्व को मानने वाले चार गांव केग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बागीदौरा उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर अनुमंडल के विरुद्ध सीबीआई की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की मांग कीसमाजसेवी केसरीमल खोडनीया के नेतृत्व में अनुपमंडल द्वारा जैन समाज व हिंदू समाज के विरुद्ध राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश में वह महाराष्ट्र में भोले भाले अशिक्षित लोगों को भ्रमित कर अनूप मंडल के लोग आए दिन सामाजिक समरसता बिगाड़ने में कार्य कर रहे हैं खुडानिया कहा कि जैन धर्म जैन साधु संतों के खिलाफ दुष्प्रचार कर भ्रमित कर रहा है आए दिन अनूप मंडल के लोग की कार्यशैली समाज विरोधी राष्ट्र विरोधी है अनुमंडल के विरुद्ध सीबीआई की जांच करा कर अनूप मंडल के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और इस मंडल के संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए ज्ञापन देने वालों मेंचन्द्रकान्त खोडनिया कांतिलाल खोडनिया जयंतीलाल खोडनिया मीठालाल तलाटी जयंतीलाल जैन बड़ोदिया व विनोदजी केसरीमल जी रजनी धनपाल दोसी बागीदौरा आदि सम्मिलित
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें