सराहनीय कार्य
थाना हुजूरपुर
उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कोविड गाइडलाइन जारी की गई है उसको बाखुबी से पालन करा रही हुजूरपुर पुलिस आज दिनांक 27.62021को हुजूरपुर पुलिस के जांबाज एसआई श्री संतोष त्रिपाठी जी के कुसल नेतृत्व में चार हमराहियों के साथ सिरौला चौराहे से पांच मीटर पहले माक्स चेकिंग अभियान लगाकर लोगों को जागरुक किया और न मानने पर लोगों से चालान राजस्व वसूला जबसे श्री त्रिपाठी जी ने हुजूरपुर में आये है तब से लाकडाउन में बिना जान की परवाह किए बगैर कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जिससे आम जनमानस में श्री त्रिपाठी जी की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है जब इनकी जमीन हकिकत जानने के लिए हमारी टीम आम लोगों से बात कि तो पता चला कि सुनने से ज्यादा लोगों द्वारा उनकी प्रशंसा की उत्तर प्रदेश पुलिस में आये दिन बहुत कमियां मिलती है यदि श्री त्रिपाठी जी जैसा पच्चीस प्रतिशत ही अपना फर्ज निभाने लगे तो पुलिस आप की मित्र हैं यह कहना सही साबित हो तब हमारी टीम हम यदि श्रीं त्रिपाठी जी को सिंघम कहां जाय तो बिल्कुल सटीक श्री त्रिपाठी पर बैठता है और हुजूरपुर में जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर श्री मघूप नाथ मिश्रा जी जो की जब से श्रीं मिश्रा जी ने चार्ज लिया है हुजूरपुर में क्राइम काफी हद तक काबू में आया है श्री मिश्रा जी से अपराधी थर थर कांपते है और सही व्यक्ति के लिए वरदान साबित हो रहे हैं यहां तक जानकारी हुई है कि गरीब मजलूम कोई भी दिक्कत हो स्वयं श्री मिश्रा जी से अपनी समस्या कह सकता है मिश्रा जी की यहि कोशिश रहती है कि किसी भी तरह से हर प्रकरण का सही तरीके से निस्तारण करवाये
संजय कुमार शुक्ला मंडल हेड देवीपाटन मंडल चाणक्य न्यूज कि रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें