छत्तीसगढ़ //अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत लिमतरा जिला बलौदा बाजार विकासखंड सिमगा मेंस्वास्थ्य के लिए योग थीम

 चाणक्य न्यूज़ इंड़िया live tv के लिए  रायपुर 

।       छत्तीसगढ़ से श्रीराम चौहान। की रिपोट 




अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  ग्राम पंचायत लिमतरा जिला बलौदा बाजार विकासखंड  सिमगा मेंस्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ योग दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा जिला महामंत्री हेम सिंह चौहान जी के नेतृत्व में योग शिक्षक प्रमुख डॉक्टर गोविंद सिंह जी ने सबको योग का कार्यक्रम कराया उक्त अवसर पर हेम सिंह चौहान जी ने कहा कि कोरोना कॉल मी ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर मास्क का वितरण कर अंतरराष्ट्रीय जीवन मे योग से यूनिटी और फेफड़ों के सबसे सरल उपाय हैं प्राणायाम अनुलोम विलोम कपाल भारती ब्राह्मणी यह तीनों सरल प्रकार है जो करो ना महामारी के इस दौर में मनुष्य जीवन के शरीर में ऑक्सीजन बढ़ाते हैं और जीवन में इससे सीख भी मिलती है कोरोना काल के बावजूद पूरे विश्व में उत्साहित दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे हर छोटे-बड़े देश हर समाज हर व्यक्ति का स्वास्थ्य जीवन हो आज इस आधुनिक दौर पर योग का महत्व पूरे विश्व ने समझा है यह अब अंतरराष्ट्रीय पटल पर आ गया है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसे ग्लोबल योग का एक रिलायंस बना दिया है भारतीय संस्कृति की इस अंतरराष्ट्रीय पहचान को दिलाने में हमारे भारत के संस्कृति और सभ्यता आज भी पूरे विश्व में अग्रिम पंक्ति में हैं 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस क्योंकि यह साल का सबसे लंबा दिन है योग का उद्देश्य भी व्यक्ति के जीवन को लंबा करना है प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में शामिल ग्राम पंचायत लिमतरा से मुरली शर्मा जी रामेश्वर साहू महावीर चौहान जी छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार गोविंद शर्मा गोविंद चौहान गणेश यादव हनी सिंह राजू तारकेश्वर माही  मार्तंड मोनू मन्नू भावेश किशन ऋषि गोपी माही और अन्य लोग शामिल हुए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...