विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के साथ नारे लेखन, पोस्टर,क्विज प्रतियोगिता का इको क्लब,एन सी सी द्वारा आयोजन
देवास म.प्र.
गोपाल आंजना
उज्जैन ब्यूरो चीफ
श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास के इको क्लब,एन सी सी द्वारा विश्व पर्यावरण
दिवस पर महाविद्यालय परिसर मे प्राचार्य डॉक्टर एस एल वरे, इको क्लब प्रभारी प्रोफेसर जितेंद्रसिंह राजपूत,एन सी,सी अधिकारी लेफ्टीनेंट संजय गाड़गे की उपस्थिति में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र ईशु परमार शिप्रा,ऋषि सिंह राजावत,गजानंद पवार,नांकिशोर आदि भी उपस्थित हुए।
इसी के साथ पर्यावरण जागरूकता के लिए पोस्टर,नारे लेखन,क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गाई थी ऑनलाइन।
के पी कॉलेज के इको क्लब प्रभारी ने बताया कि इस वर्ष पर्यावरण दिवस की थीम परिस्थितीके तंत्र पुनः स्थापन थी,जिसे अंतर्गत छात्र-छत्राओं से ऑनलाइन आयोजित परिचर्चा के मध्याम से सभो को बताया कि,पूरी पृथ्वी ही एक परिस्थितीक तंत्र की तरह कार्य करती है।
जैसे ही हम इसमे उपस्थित किसी कड़ी को डिस्टर्ब करते है पूरा परिस्थितीक तंत्र बिगड़ जाता है,जिसके परिणाम स्वरूप ही विभिन्न प्रकार की आपदाएं ऊभर के आती है।
इसी के साथ पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ऑनलाइन नारे लेखन,पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय के इको क्लब,एन सी सी के सदस्यों ने सहभगिता कर अपनी प्रविष्टिया भेजी।
आयोजित गतिविधियों में कोमल सोनी,मोनिका चौहान निकिता परमार,,भूपेश चौधरी, हेमंत बैरागी,विनोद राठौर,
के साथ इको क्लब,एन सीसी ,राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छत्राओं ने सहभगिता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें