झलोन अपात्र हितग्राहियो को चयनित कर दिलवाया राशन!

प्रताप पटेल //

भले ही सीएम पीएम निशुल्क राशन वितरण योजना में कोरोना संकट काल पात्र-अपात्र हितग्राहियों को तीन माह के निशुल्क राशन वितरण की व्यवस्था की गई लेकिन ऐसे बहुत से अपात्र हितग्राहियो को शासन की इस योजना का लाभ नही मिलने की जानकारी सेवा दिवस पर गांव गांव घर घर पहुंचे जनप्रतिनिधियो लगते ही भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष भारत सिंह और मंडल के कार्यकर्ता भी साथ ग्राम पंचायत की बैठक समस्या का निराकरण करवाने के लिए झलोन ग्राम पंचायत सचिव एवं तहसीलदार तेन्दूखेड़ा  से ग्राम झलोन  की अपात्र हितग्राहियों को राशन देने के लिए मांग की गई थी पंचायत सचिव से अपात्र हितग्राहियो को चयनित कर राशन दिलाने का आश्वासन दिया था जिसके चलते दो दिन वाद आज मंगलवार को सेवा सहकारी समिति झलौन अपात्र जरूरतमंद हितग्राहियों में वीरन आरती छोटू अशोक मनीष हल्ले ब्रजेश को राशन वितरण किया गया अवसर पर भारत लोधी मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी मुकेश जैन महेंद्र पाराशर जूनियर सेल्समैन चंदन सिंह ठाकुर दीपक मिश्रा सेल्समैन भगवान दास की उपस्तिथि रहे    




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...