भिण्ड//पुरानी रंजिश को लेकर महिला महिलाओ में विवाद एक महिला गंभीर रूप से घायल

 ।।

ग्राम सुराबली कछ पुरा में अशिक्षा होने के कारण पुरानी रंजिश को लेकर महिला महिलाओ में विवाद एक महिला गंभीर रूप से घायल पुलिस ने किया मामला पंजीबद्ध
जानकारी अनुसार ।ग्राम कछ पुरा में 30 मई को नई बहू की मुह दिखाई कर घर वापिश लॉट रही महिलाओ के आपसी बात चीत में दूषरी महिला को अपने ऊपर गलत टिप्पण्डी की गलत फहमी के कारण पहले मुहबाद हुआ जब बात मुहबाद से भी नही ठंडी हुई तो
रामपाल कुशवाह की पत्नी रेखा कुशवाह अपने घर के आंगन में आकर बैठी ही थी तभी पीछे से एक यूबती यूबती की बड़ी बहन माँ ने आकर रामपाल कुशवाह की पत्नी की जमकर मार पीट कर दी पीछे मार पीट में रेखा ने 17 वर्षीय यूबती को पेट मे काट लिया इसी प्रकार अपने बचाव के लिए रामपाल कुशवाह की पत्नी को भी यूबती की बड़ी बहन ने हाथ मे काट लिया काफी देर लात घुसे चलने के बाद जब महिला रामपाल कुशवाह की मारपीट के बाद आँगन में पड़ी रह गई तब मोहल्ले बालो ने उसको उठाया और रिपोर्ट के लिए थाना बरासो पहुँचे थाने में दोनो पक्ष कुशवाह समाज के एकत्रित हो गए और एक दूसरे को विवाद के दोषी बताने लगे जिस पर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह तोमर ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करने का प्रयास भी किया गया लेकिन महिला रामपाल कुशवाह के ज्यादा चोट लगने के कारण गाँव बाले राजीनामा करने को तैयार ही नही हुए जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर मामला पंजीबद्ध कर दिया है रामपाल कुशवाह की पत्नी को पीठ ओर पेट मे गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसका इलाज चल रहा l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...