देचु(जोधपुर)- रिपोर्ट- महेंद्र सिंह राजपुरोहित
ग्राम पंचायत गुमानपुरा में पेयजल की समस्या को देखते हुए विधायक महोदय श्रीमान किसना राम जी विश्नोई के द्वारा राज्य सरकार से निशुल्क पानी टेंकर की व्यवस्था की गयी आज सरपंच प्रतिनिधि श्रीमान लक्ष्मण राम जी कुमावत के द्वारा टेंकर को हरी रवाना किया और गांव से जहाँ पानी की समस्या है वहाँ पानी डलवाया गया गाँव के सभी ग्रामिणो ने विधायक महोदय श्रीमान किसना राम जी विश्नोई एवं सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण राम जी का आभार जताया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें