जोधपुर मारवाड़ टूरिस्ट ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान

 सरकार के नाम जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया कोरोना काल के चलते हुए टैक्सी ड्राइवर काफी परेशानी में है टैक्सियों की लोन किस्तें भी नहीं भर पा रहे हैं वह घर का गुजारा चलाना भी मुश्किल हो गया है ड्राइवरों को देने के लिए टैक्सी मालिकों के पास रुपए नहीं कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन से उपजे  आर्थिक मंदी और मुस्किल के दौर से गुजर रहा टैक्सी यूनियन, गाड़ियों की बैंक किस्त के लिए   मोरटोरियम 12 से 18 माह आगे बढ़ाने टैक्सी परमिट को 2 साल बढ़ाया जाए सहित विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जा रहा है इस कड़ी में जोधपुर मारवाड़ टूरिस्ट ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार के नाम जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में झलकी टैक्सी ड्राइवरों ओर वाहन मालिकों की आर्थिक संकटग्रस्त परेशानियां और समस्याएं,राजस्थान सरकार से मामले पर तुरंत ठोस समाधान करने की लगाई गुहार, ज्ञापन की मांगो पर प्रसंज्ञान नहीं लिये जाने पर यूनियन अपनी गाडिय़ों की चाबियां आरटीओ को सौपने  को होगा मजबूर, इस दौरान जोधपुर मारवाड़ टूरिस्ट ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम सिंह बुचेटी सचिव भोमाराम किशनाराम चेन सिंह मेवाड़ा आदि टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य रहे मौजूद 

 धीरेन्द्र भाटी //जोधपुर   




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...