गैंगरेप के मामले में पुलिस बरत रही शिथिलता
2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी नहीं गिरफ्तार हुए हैं दो बलात्कारी
पयागपुर : पूरा मामला ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कोढवा का है जहां पर बीते 25 मई 2021 को रात लगभग 8:30 से 9:00 के बीच गांव के ही निवासी राजू की 15 वर्षीय पुत्री अफरोज जहां उर्फ गुड्डू बाद में सोच के लिए गई हुई थी अभी पास की ही आम के बाग में रखवाली कर रहे तीन लड़के जिनका नाम रईस पुत्र रफीक नूरुद्दीन पुत्र जमील एवं आसिफ पुत्र फारूक उसको रखवाली के लिए रखी गई अपनी छत पर की मडिया में उठाकर ले गए और उसके साथ जोर जबरदस्ती की जब इसकी सूचना लड़की के परिजनों को मिली और गांव के लोग दौड़े-दौड़े तो तीनों उसे उसी हालत में छोड़कर भाग गए सूचना पर पहुंची पयागपुर थाने की पुलिस ने तीन उपर्युक्त अभियुक्तों के खिलाफ दफा 376 और पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और दो लगातार फरार चल रहे
परिजनों से जानकारी करने पर पता चला कि पुलिस ने उनको ढूंढने का अब तक कोई भी प्रयास नहीं किया है मौका देखकर वह सब घर पर ही रहते हैं और लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं कि मामले में सुलह समझौता कर लो अन्यथा तुम्हारे ऊपर भी गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा जाएगा
पीड़ित परिजनों की ओर से लड़की द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के सामने प्रार्थना पत्र देकर अपना बयान रिकॉर्ड करवाया गया है और पीड़ित लड़की का बयान कोर्ट में भी रिकॉर्ड किया गया है मामला इतना बढ़ जाने के बाद इतना सब कुछ होने के बाद भी पयागपुर थाने की पुलिस और खुटेहना चौकी की पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी में इस प्रकार की शिथिलता बरतना एवं हीला हवाली और लचर रवैया अपनाना कहीं ना कहीं अपराध को बढ़ावा देने जैसा है
अरुणेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो हेड बहराइच
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें