जिला संवाददाता- दिलीप कुशवाह//
श्योपुर जिले में राशन माफियाओं मैं नहीं दिख रहा शासन की कार्रवाई का खौफ कहीं गरीबों को आधा अधूरा राशन दिया जा रहा है तो कहीं दिनदहाड़े राशन की कालाबाजारी की जा रही है।।
मामला विजयपुर क्षेत्र के फरारा गांव का है ।।जहां पीडीएस दुकान के सेल्समैन बल्लभसिंह यादव द्वारा राशन के 14 कट्टे दुकान से दिनदहाड़े निकाले गए।।
सोमवार सुबह साढ़े दस बजें गरीबों के राशन को ब्लैक में बेचने के लिए ट्रैक्टर पर लादकर ले जाते हुए सेल्समैन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।।
इतना ही नहीं ब्लॉक खाद्य अधिकारी गौरव कदम से सांठगांठ कर फरारा गांव में सेल्समैन द्वारा लोगों को तीन महीने की जगह सिर्फ दो महीने का ही राशन वितरण किया गया है वह भी आधा अधूरा।।
खाद्य विभाग के संबंधित अधिकारियों के संरक्षण से जमकर किया जा रहा है क्षेत्र में राशन घोटाला
इससे एक महीने पहले भी सहसराम पीडीएस दुकान के सेल्समैन को गरीबों के राशन को ब्लैक में बेचते हुए मोहना पुलिस के द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें