वाराणसी //ऊपर से टूटकर गिरा छात आफत में आई जान


वाराणसी का चेतगंज थाना जहां जर्जर दुर्दशा ग्रस्त गिरते  भवन मगर जान हथेली पर रखकर कर रहे हैं पुलिसकर्मी जनता की सेवा


वाराणसी का चेतगंज थाना यूं तो बाहर से चमकता हुआ दिखाई पड़ रहा है मगर अंदर से हकीकत कुछ और ही बयां करती है

शहर के बीच चमकता हुआ यह  अंदर से बदतर व बदहाल है

ऊपर के हिस्से का छत टूट कर नीचे आ गिरे हैं जवान  जर्जर भवन में जनता की सेवा दिन-रात कर रहे हैं  प्रसाधन में गेट तक नहीं लगे हैं बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मी भी जान को जोखिम में डालकर रात को सोते हैं क्योंकि बैरक भी पूरी तरह जर्जर टूटा फूटा दिखाई पड़ रहा है कब किसके ऊपर छात आ गिरे यह कोई नहीं जानता भगवान भरोसे चल रहा है यह चेतगंज थाना इस मामले में थाना प्रभारी संध्या सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि थाने को डिस्ट्रॉय करने का आदेश आ चुका है मगर मामला लंबित है     





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...