महू //फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन किराये /गिरवी रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश ।

 रिपोर्ट - हीरा सिंह ठाकुर की ।


 फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन किराये /गिरवी रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश ।


गिरोह से लगभग पाँच करोड़ कीमत के 44 चार पहिया वाहन जब्त ।


शातिर ठग गिरोह के चारो आरोपी महू पुलिस गिरफ्त में ।


स्थान - महू ।


 प्रदेश का शायद इंदौर जिले का महू थाना पहला ऐसा थाना होगा जहां वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में महू एडिशन एसपी , महू एसडीओपी के मार्गदर्शन में महू थाना प्रभारी दिलीप कुमार पूरी ने शातिर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है । आरोपियों से लगभग 5 करोड़ के 44 चार पहिया वाहन जप्त किए हैं । आपको बता दें महू पुलिस को लगातार ऐसे शातिर ठग गिरोह की शिकायत मिल रही थी । इसी संबंध में थाना प्रभारी महू को परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के राजू मसाल ने शिकायत की थीं पुलिस ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुवे जाँच शुरू की । तीन दिन से लगातार जाँच कर रही पुलिस को जानकारी मिली कि महू , मानपुर ,पीथमपुर  सहित अन्य थाना के कुछ शातिर बदमाश चार पहिया वाहनों की हेरा फेरी कर वाहन को गिरवे रखते है और अपने शौक पूरे करते है । शोक पूरे करने के लिए वाहन मालिकों से सम्पर्क कर पीथमपुर व महू सैन्य क्षेत्र में चार पहिया वाहन किराये के नाम पर वाहन मालिक को  20 से 30 हजार रुपये प्रति  माह का लालच देता था । चार पहिया वाहन अपने पास आने पर देवेंद्र ठाकुर व उसके अन्य साथियों द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर कम रुपयो में अन्य व्यक्तियों को गिरवी रख अपने शौक पूरे करते थे । इसका खुलासा तब हुवा जब वाहन मालिकों के पास प्रतिमाह पहुँचने वाला किराया नही पहुँचा , लगातार एक के बाद एक ठग गिरोह द्वारा झूठा अश्वान दिया जा रहा था । शिकायत के बाद पुलिस ने देवेंद्र ठाकुर , श्याम सुनेर , दीपक रघुवंशी व रितेश रघुवंशी को गिरफ्तार कर 420 ,406 ,467 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...