छत्तीसगढ़ बड़ी कार्रवाई: 1 करोड़ 70 लाख की चांदी जब्त, वाहन चेकिग के दौरान 235 किलो चांदी जब्त .... पूछताछ जारी....



 । चाणक्य न्यूज़ इंडिया   live tv के लिए रायपुर 

।    छत्तीसगढ़ से श्रीराम चौहान की रिपोर्ट 


छत्तीसगढ़ बड़ी कार्रवाई: 1 करोड़ 70 लाख की चांदी जब्त, वाहन चेकिग के दौरान 235 किलो चांदी जब्त .... पूछताछ जारी....


महासमुंद:- जिले की सिघोडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वाहन चेकिंग के दौरान 235 किलो चांदी की ईंट जब्त की है. इसके साथ दो व्यक्ति को पकड़ा है. जब्त चांदी की कीमत एक करोड़ 76.05 लाख रुपए आंकी गई है. दोनों व्यक्तियों को वाहन चेकिग के दौरान एन एच 53 पर रेहटीखोल के पास पुलिस ने पकड़ा है.

पुलिस ने बताया कि दोनों ओड़िशा से भारी मात्रा में चांदी लेकर आगरा उत्तर प्रदेश जा रहे थे. पकड़े गए आरोपी का नाम गौरव शल्या (22) व संजय खान (41) है. दोनों आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले है. जांच में इन व्यक्तियों के पास इतने भारी मात्रा में चांदी के ईंट व आभूषण के कोई दस्तावेज नहीं थे. पुलिस ने इनसे 1 करोड़ 70 लाख 45 हजार के चांदी के ईंट, 5 लाख 60 हजार रुपए के चांदी के आभूषण, 5 लाख 78 हजार 900 रुपए नकद एवं कार को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...