हीरा सिंह ठाकुर इंदौर मध्य प्रदेश*.
माननीय राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन दिग्विजय सिंह जी कांग्रेस नेता विजेंद्र कल्लू यादव वार्ड क्रमांक 11 भागीरथपुरा निजी निवास पर माताजी की शोक संवेदनाएं प्रकट की l. इंदौर विधानसभा एक वार्ड क्रमांक 11 भागीरथपुरा कांग्रेसी नेता विजेंद्र कल्लू यादव के निजी निवास पर माताजी की श्रद्धांजलि और संवेदनाएं प्रकट की इस मौके पर विधानसभा एक के विधायक संजय शुक्ला, शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, अश्विन जोशी, दीपू यादव, के साथ में माननीय दिग्विजय सिंह के साथ में विजेंद्र कल्लू यादव की माता जी को श्रद्धांजलि दी l. दिग्विजय सिंह इंदौर कार्यक्रम के दौरान कहा गया इंदौर विधानसभा एक और वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेसी नेता का बहुत मजबूत ( गढ़ ) देखा गया चुकी इंदौर विधानसभा एक विधायक संजय शुक्ला को सबसे अधिक मत जो कि वार्ड क्रमांक 11 भागीरथपुरा से ही प्राप्त हुए थे है और आने वाले समय में नगरी निकाय चुनाव में जो भी भागीरथपुरा वार्ड क्रमांक 11 से प्रत्याशी होगा उसे बहुत भारी मतों से विजय होगा l और इस मौके पर वार्ड कांग्रेस परिवार की ओर से धर्मा ठाकुर, विजय वानखेडे, गोलू ताराचंद यादव, मंडल अध्यक्ष सतीश बोरासी, भोला वर्मा, दिनेश वर्मा और पूनम सांवरिया आदि लोगों ने विजेंद्र कल्लू यादव जी की माता जी को श्रद्धांजलि दी l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें