बांदा सरदार सेना के पदाधिकारियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बांदा जनपद के बबेरू तहसील में सरदार सेना के पदाधिकारियों ने प्रदेश व्यापी तहसील स्तर पर उपजिला अधिकारीके माध्यम से महामहिम राज्यपाल व महामहिम राष्ट्रपति को 3 सूत्रीय मांग पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा ,



जहां 3 सूत्रीय मांगे 

(१)-नीट 2021 मेडिकल प्रवेश में ओबीसी कोटा तत्काल बहाल किया जाए,

(२)-नीट 2021 मेडिकल प्रवेश के सूचना में ओबीसी के साथ हुए धोखा का न्यायिक जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किया जाए ,

(३)-नीट 2021 मेडिकल प्रवेश में अगर ओबीसी को न्याय की संभावना ना हो तत्काल उपयोग विज्ञप्ति को रद्द किया जाए ,


इन मुद्दों को तहसील परिसर बबेरू में सरदार सैनिकों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया, वही तहसील परिसर बबेरू में सरदार सैनिकों में अवधेश कुमार पटेल ( प्रदेश महासचिव), राकेश कुमार पटेल (तहसील अध्यक्ष), सुरेन्द्र पटेल ( जिला महासचिव), सनद पटेल, संदीप कुमार पटेल के साथ एक दर्जन से अधिक सरदार सैनिकों ने तहसील परिसर पर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा









नंदूराम चतुर्वेदी

बाँदा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...