कुशलगढ़// भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए निजी कॉलेज के प्रशासक योगेश वत्स को गिरफ्तार किया

 कुशलगढ़ //भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए निजी कॉलेज के प्रशासक योगेश वत्स को गिरफ्तार किया

उदयपुर के महारानी गर्ल्स b.ed कॉलेज कर रही छात्रा से हाजरी और प्रैक्टिकल मैं प्रमोट के लिए लिए मांगी थी रिश्वत


कुशलगढ़ क्षेत्र के भवरकोट रहने वाला अध्यापक सुखराम पुत्र कीड़िया वसुनिया ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग एसीबी को परिवाद दिय था  कीअपनी बहन सुरना b.ed के प्रथम वर्ष प्रैक्टिकल हाजिरी में जीरो उपस्थिति होने की जानकारीदी कॉलेज के प्रशासक ने धमकी देकर कहा था कि तुम्हारा वर्ष बिगड़   जाएगा अगर हाजिरी वह प्रैक्टिकल में अंक चाहिए वह प्रमोट करना है तो ₹20000 रिश्वत देनी होगी अपनी बहन की यह पीड़ा सुनकर भाई सुखराम वसुनिया ने इसकी शिकायत एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक विभाग उदयपुर को दी इसकी पुष्टि होने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम एसीबी के एसपी उमेश ओझा ने बताया कि रिश्वत लेते हुए वसुंधरा कॉलोनी शास्त्री नगर मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी हाल मुकाम महाराजा कंपलेक्स कदर रोड देबारी निवासी योगेश वत्स पुत्र शिव नंद शर्मा को गिरफ्तार किया गया वह माल की स्थित महारानी गर्ल्स बीएड कॉलेज के प्रशासक हैं सुखराम ने अपनी छोटीबहन सुराना इसी कॉलेज में b.ed की प्रथम वर्ष की छात्रा है वह प्रैक्टिकल और हाजिरी भरने के नाम पर आरोपी योगेश वत्स ने ₹10000 स्थित रुपए लिए जबकि ₹5000 और मांगे पहली बार राशि देते समय एसीबी की पुष्टि कर ली दूसरी किस्त के तौर पर ₹5000 लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश की भूमिका की भी जांच की जा रही है



ललित गोलेछा   राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...