बांदा में टेंपो में ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर जिसमें बैठे 9 लोग हुए गंभीर रूप से घायल सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पर कराया गया भर्ती

  आपको बता दें कि यह पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत बबेरू बांदा रोड के न्यू लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास का है जहां पर शिव गांव से बबेरू की तरफ आ रहा टेंपो को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें टेंपो बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,


वहीं जुगरेहली गांव से छोटे लाल आरख पुत्र महावीर उम्र 36वर्ष साइकिल से दूध लेकर बबेरू जा रहे थे, जहां पहले ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी जिससे साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हुआ,


जहां साइकिल सवार व टैंपो सवार सभी घायलों को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस से भिजवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू के लिए भिजवा दिया गया, जहां पर डॉक्टरों के द्वारा सभी का किया गया है


जहां घायलों में उग्रसेन पुत्र भगवानदीन व सावित्री देवी पत्नी भगवानदीन उम्र 65वर्षनिवासी शिव, लवलेश पुत्र भगवान दीन उम्र 34(शिव), श्याम बाबू पुत्र चुपके लाल यादव उम्र 35, अमित कुमार पुत्र इंद्रसेन उम्र 19, राकेश कुमार पुत्र बिंदा प्रसाद उम्र 55, चुन्ना पुत्र बासदेव  नरेश मौर्य टैंपो चालकआदि हुए घायल,


 वही  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बबेरू से 6लोगों की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल किया गया रेफर।












नंदूराम चतुर्वेदी

बाँदा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...