नेमावर की बेटियों को इंसाफ दो  युवा कांग्रेस राहतगढ़ के नेतृत्व में नेमावर जघन्य हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च किया गया

 नेमावर की बेटियों को इंसाफ दो

 युवा कांग्रेस राहतगढ़ के नेतृत्व में नेमावर जघन्य हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च किया गया राहतगढ़ बस स्टैंड पर स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल लगाकर मृत लोगों पीड़ित परिवार को श्रद्धांजलि दी गई, कार्यक्रम प्रभारी युवा कांग्रेस नेता वसीम खान ने इस पूरे हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग राखी

आदिवासी 3 बच्चियों का बलात्कार करके निवस्त्र अवस्था मे मार कर

गाड़ दिया गया ,जिसमे से 2

नाबालिग थी माँ और 14 साल के भाई को भी मार डाला गया । 

भाजपा के कुछ नेता एवं अधिकारी मिलकर आरोपियों को बचाने में लगे हुए थे ,इसलिए 2 महीने से कोई कार्रवाई नही हुई और जांच में गुमराह किया गया ऐसे अधिकारियों को को सस्पेंड करने की मांग भी रखी है इस मौके पर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय सिंह लोधी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रहलाद पटेल भाईलाल मियां  शहर अध्यक्ष फहीम कुरेशी नंद किशोर भारती भैरव आठिया असलम मंसूरी सुरेंद्र  चौरसिया सलीम अबू हुरैरा कुरेशी  शोएब कुरैशी कलीम कुरेशी गणेश साहू रियाज कुरेशी तारिक उस्मानी  विमल अग्रवाल अभिषेक राय कासिम कुरेशी सादिक शादाब मंसूरी  जुबेर मंसूरी विवेक वर्मा केशव अहिरवार रंजीत अहिरवार सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे......।।।।। 















चाणक्य न्यूज इंडिया जिला ब्यूरो हेड सागर से रामगोपाल कुशवाहा की स्पेशल रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...