जनपद की ग्राम पंचायत रतनगुवां में लाखों का फर्जीवाड़ा

   रिपोर्टर महेंद्र कुमार दुबे जतारा 

संरपच प्रतिनिधि व सचिव ने जॉब कार्डो के लाखों रुपए निकाल कर हड़पे 


एकरिंग .....


 जनपद जतारा और अंतर्गत आने वाली कतिपय पंचायतें गबन व फर्जीवाड़ा में जिले का नामरोशन  करती आ रही है जनपद में हुए करोंड़ रुपये के गबन में अभी कई दोषी खुलेआम घूम रहे हैं अनेक पंचायतों में हो फर्जी भाड़ा अनियमितताओं की भी शिकायतों पर जांच तो होलेकिन फिर भीक्या होता है पता नहीं चलता है । कुछ ऐसा ही 1 कुछ ऐसा ही एक हैरतअंगेज मामला जनपद कि 

 रतनगुवां  ग्राम पंचायत का उजागर हुआ है जिसमेे मनरेगा जॉब कार्ड धारी मजदूरों के नाम से लाखों रुपए कामवन एवं फर्जीवाड़ा किया गया है 

प्राप्त जानकारी के अनुसारग्राम पंचायत रतनगुवां कि महिला संरपच 

करीब 2 वर्ष से लकवा गस्त है व चल फिर अरे नहीं नहीं पाती । उनके पुत्र अखिलेश संज्ञा बतौर सरपंच प्रतिनिधि का सारा संचालन करते है संरपच प्रतिनिधि  अखिलेश संज्ञा व पंचायत सचिव हरिदास कुशवाहा करीब तीन चार  वर्षों से अनेक जांच मजदूर के  फर्जी विथड्रावल तैयार कर लांखों रुपये  कि मजदूरी  हड़प  चुके हैं । उक्त आषय कि शिकयत तहसीलदार एसडीएम कलेक्टर के अलावा डीजीपी पुलिस मुख्यालय भोपाल को भी मय दस्तावेज़ों प्रमाणों के  भेजी गई है शिकायतकर्ता महिला  मजदूर 

मालती पत्नी परसोत्तम मिश्रा व पुरुषोत्तम मिश्रा  तयन कन्हैयालाल मिश्रा निवासी रतनगुवां ने बताया कि  वै जॉस कार्ड धारी मजदूर है और उनके नाम पर फर्जी तरीके से सरपंच प्रतिनिधि अखिलेश  संज्ञा  व सचिव हरिदास कुशवाहा वषोॅ 2017  से लागातार पैसे निकाल रहे है , उन्हैं कोई मजदूरी नहीं मिली जब उनके नाम के जांच मास्टर  रोल पर चढाकर मजदूरी का गबन किया गया है । ऐसा अनैक मजदूरों के साथ हुआ है संबल योजना में उनकें अंगूठा चिन्ह  लेकर व मोबाइल से ओटीपी निकालकर लांखों रुपयो का फ़र्ज़ीवाड़ा किया गया है । इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डाकघर बर्माडांग में मिली । भगत से ष्षासकिय राशि  का बड़े पैमाने पर गबन  किया गया है ।

आवेदकों ने मंगलवार को जतारा में अनुविभागय अधिकारी पुलिस एवं जनपद पंचायत जतारा को भी आवेदन सौपा एंव नचैनल के संवाददाता को आपबीती सुनाई । जब उक्त मामले कि रतंनगुवा संरपच प्रतिनिधि एवं सचिव सै दूरभाष पर संपर्क करना चाहा तोसंपर्क करना चाहा तों मोबाइल बंद पाया गया । इससे साफ जाहिर होता कि मामला साफ जाहिर दिखाई दे रहा । कलेक्टर टीकमगढ़ के समक्ष उक्त शिकायतों की   समक्ष उक्त शिकायतों के प्रस्तुतकर्ता सौरभ शर्मा ने फोन पर जानकारी भी दी गई है उक्त फर्जीवाड़ा की जानकारी दी

सरपंच प्रतिनिधि अखिलेश संज्ञा व सचिव   हरिदास कुशवाहा  उनके नाम पर अवैध कार्य कर रहे हैं तो यह और अधिक गंभीर मामला हो जाता है । प्रशासन  पुलिस को इसकी निष्पक्ष जांच अवश्य करनी चाहिए ।  अधिकारीयों नै मामलें कि जांच  जांच करने करने बात कही अत: यह आने वाला समय 

समय ही बताएगा उक्त  भ्रष्टाचार के दोषियों को क्या सजा मिलती है । या वै 

जुगाड़ लगाकर बच निकलते है ।  

....…................…................................

अधिकारीयों मै सागर कमिश्नर का  कहना है कि प्रकरण जांच के टीकमगढ़ भेजा गया है । 

.............….......................................

जिला पंचायत सीईओ नै बताया कि मामलें कि जांच कि जा रही हैं 

.......................................................

सीईओ जनपद जतारा कहते हैं कि आवेदन हमारे पास अभी आया 

जांच की जाएगी




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...