सिरोही // शिवगंज शहर में दिन दहाड़े लूट का मामला आया सामने, हर रोज सिरोही जिले की पुलिस हो रही है बदनाम फिर दागदार है खाकी वर्दी

 किशोर आर्य / गोपाल सिंह चौधरी- 

शिवगंज शहर में दिन दहाड़े लूट का मामला आया सामने, हर रोज सिरोही जिले की पुलिस हो रही है बदनाम फिर दागदार है खाकी वर्दी आपको बता दें कि शहर की हृदय स्थली गोल बिल्डिंग गजानन मंदिर के सामने से तकरीबन 3 बजे के आसपास भारूंदा निवासी शेसाराम पुत्र पीराराम मेघवाल अपने पुत्र दुदाराम एवं भानेज नारायण लाल के साथ अलग-अलग साधन से शिवगंज बाजार खरीदारी करने आए थे जब शेसाराम को शक हुआ तो उन्होंने अपनी थेली चेक की तो हथेली साइड में से फटी होना पाया और अचानक भौचक्का रह गया दुकानदार के पूछने पर उसने व्यापारी को बताया कि मेरी थेली के अंदर डेढ़ लाख रुपए थे जिस पर व्यापारी ने उसे पुलिस थाने के नंबर दिए उसने थाने में कॉल किया जिस पर शिवगंज थानेदार नवाब खा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे ! पुलिस प्रशासन जुटा जांच पड़ताल में पुलिस द्वारा चेक किए जा रहे हैं शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस लुटेरों की कर रही है तलाश, पालिका के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पड़े हैं काफी लंबे समय से बंद, 


समझ नहीं आ रहा छोटे से शिवगंज शहर में चोर इतने बेखौफ दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे है क्या पुलिस की कार्यशैली पर से आमजन का उठता विश्वास, अपराधियों में विश्वास और आमजन में डर का माहौल पैदा हो रहा है एक बार फिर शिवगंज पुलिस कटघरे में खड़ी नजर आ रही है 


शिवगंज शहर में बीते कई दिनों से चोरियों की वारदातें बढ़ती जा रही है 6 जुलाई 2021 की मध्य रात्रि को शहर के अलग-अलग दो मोहल्लों से एक्टिवा बाइक चोरी हुई




 Bureau head Kishor Arya Gopal Singh Chaudhari ki report

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...