टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत जतारा की ग्राम पंचायत जगत नगर में सरपंच सचिव रोजगार सहायक की मिलीभगत से फर्जी मस्टर बना कर लोगों को गुमराह करके उनका पैसा मस्टर से निकाल लिया गया है यहां तक की रेखा राय पत्नी धरमदास राय निवासी जगत नगर तहसील मोहनगढ़ ने बताया किस शिकायत मैंने एसपी ऑफिस तहसील मोहनगढ़ एवं थाना मोहनगढ़ में इस बात की शिकायत की कि मैं कमर के कारण सीधी खड़ी तक नहीं हो पाती हूं तो मैं मजदूरी कहां से कर पाऊंगी इसके बावजूद भी मेरा नाम मस्टर मैं दर्ज करके सचिव सुदामा तिवारी एवं रोजगार सहायक रविंद्र कुमार यादव ने फर्जी तरीके से मेरी पोर्टल आईडी बनाकर स्टेट बैंक की मुख्य शाखा डिगोडासे₹32000 की राशि मेरे खाते से निकाली है चलने फिरने मेरी कमर से शरीर काम नहीं करता है इसके बावजूद भी मेरा नाम फर्जी तरीके से मस्टर पैसा निकाला गया है इसी प्रकार से लोगों का पैसा और भी फर्जी तरीके से निकाला जा चुका है शासन प्रशासन से इस बात की मांग की है उक्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
-
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें