कुशलगढ़ क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया के पति स्वर्गीय हूर्तिग खड़िया के मूर्ति का ऑनलाइन वर्चुअल अनावरण राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया"

 उद्घाटन के पश्चात सीएम हाउस से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्वर्गीय खड़िया युवा राजनीतिक थे जिन्होंने कांग्रेस के विस्तार और जन सेवा के लिए आदिवासी बहुल क्षेत्र में कार्य किया उनकी सोच क्षेत्र के विकास के लिए रही और उनके सपने पूर्ण करने के लिए जनता ने उनकी पत्नी बहन रमिला खड़िया को विधायक बना कर विधानसभा में भेजा है उन्होंने कहा कि रमिला खड़िया क्षेत्र के विकास की सोच रखने वाली विधायक है क्षेत्र के विकास के लिए जब भी मेरे पास आती है तो और विकास के कार्य मेरे पास भेजती है तो मैं पूरे करने का प्रयास करता हूं उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल कुशलगढ़ में बनाने के लिए कार्यों के लिए कहां है कोरोना समाप्ति के पश्चात कुशलगढ़ आऊंगा और आप सब से मिलकर इन कार्यों को हम संपादित करने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि  करोना कॉल में जा हमने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ किया है किंतु मैंने सुना है कि आदिवासी बहुल क्षेत्र में कुछ भ्रांतियां चल रही हैं इसके चलते वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम आ रहा है उन्होंने कहा है कि करोना के बचाव के लिए हमें टीका अवश्य लगाना चाहिए अभी करोना गया नहीं है हमें इसके बचाव के लिए डिस्टेंस मेंटेन कर मुंह पर मास्क अवश्य लगा कर आवश्यक कार्य से ही बाहर निकले क्योंकि आज दुनिया में कई देशों में तीसरी लहर और डेल्टा आ गया है यह अधिक खतरनाक है हमें इसके बचाव के लिए टीका लगाना चाहिए गहलोत ने कहा कि टीका लगाने से हम बच सकते हैं उन्होंने बताया कि मैंने भी दो टीके लगाए थे इसके बाद भी मैं संक्रमित हो गया था लेकिन टीका के कारण मुझे संक्रमण का प्रभाव अधिक नहीं पड़ा 

आदिवासी बहुल क्षेत्र में वह टीएसपी क्षेत्र में सरकार की प्राथमिकता है अधिक से अधिक विकास किया जाए कुशलगढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा मध्य प्रदेश गुजरात से सीमा से सटे क्षेत्र हैं और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं या विकास हम कराने के लिए अग्रसर हैं हमारी कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की भी इस क्षेत्र के विकास के लिए सोच रही हैंविकास की ओर कार्य कर रहे हैं उन्होंने बेणेश्वर धाम की चर्चा करते हो कहां की हमने उसे विकास के लिए 132 करोड़ 35 लाख रुपया दिया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीव योजना राज्य भर में लागू कर उसमें गरीब लोगों का बीमा फ्री किया गया और बीमा अन्य लोगों को सर ₹850 रुपया लेकर बीमा किया जा रहा है निजी और सरकारी अस्पतालों में ₹500000 तक का उपचार किया जा रहा है यह योजना है भारत सरकार और राज सरकार की संयुक्त योजना है कि गांव-गांव घर-घर तक पानी पहुंचाया जाए इसके लिए  सरकार  80 लाख लोगों घरों तकको पेयजल मुहैया कराने की यह भी। महती यो जना है कोरोना काल में जो 

 बच्चे अनाथ हुएउनके लिए 1 लाख रुपया कि राहत और और ₹2500 मासिक वह 18 साल के बाद ₹500000 दिया जाएगा विधवा बहनों को ₹100000 की राहत और पंद्रह ₹100 विधवा पेंशन देने का प्रावधान किया है विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया उन्होंने राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया से भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ग्रामीण विकास की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू की जाए उन्होंने कहा कि करोना काल में प्रथम वह दूसरी लहर में हमने हजारों लोग खोये हैं देशभर में लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई है

क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया ने कहा कि मेरे पति स्वर्गीय खड़िया ने क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किए हैं जनता भली-भांति जानती है उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए जनता ने मुझे सहयोग देकर आज मुझे विधायक बनाया है उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता महेश जोशी को याद करते हुए कहा कि जोशी का आशीर्वाद हमारे परिवार पर और क्षेत्र के लोगों पर रहा है ऐसे बोलते वक्त

 खड़िया कुछ क्षण भाऊक हो गई थी 

मैं विकास के लिए सदैव तत्पर रहती हूं और मेरी सोच है कि आमजन तक विकास पहुंचे इसी मकसद से में जनता की सेवा में जुटी हुई हो मुझे मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने एक बेटी माना है और बेटी पिता से क्षेत्र के विकास के लिए मांग कर रही है उन्होंने कहा कि चित्तौदिया तालाब दारावाला नाका तालाब कुशलगढ़ के लिए बड़ा हॉस्पिटल आदि निर्माण का आग्रह किया उन्होंने कहा कि पेयजल के बाद क्षेत्र के पलायन को रोकने के लिए हाई कैनाल से माही का पानी कुशलगढ़ क्षेत्र में लाने के लिए 16 00 करोड़ की महती योजना सुकृत का आग्रह किया मुख्यमंत्री से किया उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में विकास हुआ है उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी दी

राज मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा कि स्वर्गीय खड़िया एक जुझारू युवा को समर्पित भाव से कार्य करने वाले कांग्रेस के युवा नेता थे जिन्होंने छात्र राजनीति से क्षेत्र की सेवा के लिए कदम रखा 

आजादी के बाद पहला कुशलगढ़ पंचायत समिति को कांग्रेस का प्रधान बनने का अवसर भाई खड़िया को मिला उन्होंने कहा कि स्वर्गीय खड़िया जनता की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया


आज उनकी मूर्ति का अनावरण हुआ जिससे यह प्रमाणित होता है कि कांग्रेस कार्यकर्ता से लेकर बड़े नेता तक का ध्यान रखती है आज खड़िया की मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री की हाथों से हो रहा है जहां खड़िया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खड़िया की मेहनत का फल है कि आज हजारों की संख्या में लोग उन्हें चाहते हैं चित्तौदिया तालाब धरा वाला नाका तालाब के एस्टीमेट और अन्य हमने बना लिए हैं सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलते ही यह कार्य प्रारंभ किया जाए

सभा को पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने खड़िया के के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने साथ बिताए समय के भी याद दिल आया अपने कार्यकाल की भी याद दिलाई

सभा को राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य रघुवीर सिंह मीणा बांसवाड़ा नगर पालिका के सभापति जिनेंद्र त्रिवेदी, चंडीगढ़ पंचायत प्रधान रामचंद्र डिंडोर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हसमुखलाल सेठ, जिला आयोजना समिति का सदस्य रजनीकांत खबरिया सज्जनगढ़ ब्लॉक के अध्यक्ष रमेश लबाना संबोधित किया

समारोह में जिला प्रमुख रेशम मालवीया कुशलगढ़ पंचायत समिति प्रधान कानहींग रावत नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी सज्जनगढ़ उप प्रधान मांगीलाल नायक पूर्व उप जिला प्रमुख कांतिलाल पंचाल युवा ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां वरिष्ठ नेता केपी सिंह टामटिया मोर्चा के दीपसिंह वसुनिया करणी सिंह राठौड़ कांग्रेस के गफ्फार भाई रमेश तलेसरा पार्षद आशीष चोपड़ा दीपेश पंचाल लक्ष्मण धामा जनपद विजय सिंह खड़िया युवा नेता रोहित खड़िया रमेश तलेसरा कमलेश खिमेसरा महेंद्र खबरिया पार्षद नरेश गादिया भरत मेरावत पूर्व सरपंच छगन भाई खड़िया जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक कविंद्र सिंह सागर सीओ राजकुमार सिंह शेखावत उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार दिवा एसपी संदीप सिंह शक्तावत सीआई प्रदीप कुमार तहसीलदार नितिन मेरावत विकास अधिकारी फिरोज खान एक्स एन अनिल कुमार चरपोटा सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी गण उपस्थित थे संचालन  कवि ब्रज मोहन तूफान ने किया







ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...