बूढ़ी मां को संजीवनी देकर बचाई जान चौकी प्रभारी रोडवेज मोहम्मद सुफियान खान ने दिखाई नेक दिली


कैंसर पीड़ित मां के गायब हुए बैग व दवाओं सहित  कीमती सामानों को त्वरित रूप से बरामद कर लौटआया


कैंसर के रोग से पीड़ित मां को लेकर इलाज के लिए आजमगढ़ से आए बेटे विशाल ने जब वाराणसी के लहरतारा स्थित कैंसर हॉस्पिटल से कैंट के लिए रवाना हुआ तो जल्दबाजी में ही ऑटो में ही उसके बैग छूट गए जिसमें कीमती दवाओं सहित कीमती अन्य समाना मौजूद थे आनन-फानन में अपनी बूढ़ी मां के साथ बेटे विशाल ने रोडवेज बस स्टैंड के समीप रोडवेज चौकी पर जाकर अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद चौकी प्रभारी मोहम्मद सुफियान खान ने अपने सहयोगी एसआई अनंत कुमार मिश्र के साथ कैमरे के  फुटेज  के सहयोग से  ऑटो में  बैग को बरामद कर ली जिसको बूढ़ी मां व उसके बेटे को लौट आया जिसके बाद बेटे विशाल यादव ने वाराणसी पुलिस की काफी प्रशंसा की

इस दरियादिली वह अपने कर्तव्य निष्ठा को लेकर मोहम्मद सुफियान खान क्षेत्र में चर्चा के विषय बने      






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...