जिला बहराइच के ब्लाक हुजूरपुर के ग्राम पंचायत नकहरा अब्बोपुर के ग्राम प्रधान एवं ग्राम सिक्रेटरी द्वारा कि गई जालसाजी खुलकर सामने आई है प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी राज कुमार पुत्र भीखू को आवास दिया गया था परन्तु ग्राम प्रधान तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारी की मिली भगत एवं कुटराचित कर आवास में फेरबदल करके राजकुमार पुत्र रामराज को प्रथम किस्त निकासी कराईं गई है जिसकी शिकायत लाभार्थी की मां ने जिलाधिकारी/जिला मुख्य विकास अधिकारी महोदय बहराइच से की है और भ्रष्ट प्रधान/सचिव के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग की है मिडिया के पूछताछ पर पीड़ित महिला एवं गांव के लोगों ने बताया कि उक्त प्रधान का फेरबदल एवं जालसाजी का पेशा है जब कि उक्त ग्राम पंचायत में बिना किसी जांच के प्रधान के मनमर्जी से आवास दिया जा रहा है नियमित/अनियमित से को वास्ता नहीं है नहीं उसकी उचित जांच की जाती है अकसर अपात्र लोगों को आवास दिया जा रहा है उक्त पीड़ित महिला फूंस के घर में निवास करती हैं उसी पीड़ित परिवार का हक़ अपात्र व्यक्ति को दिया गया है जब की उसके पास चार पांच कमरे का मकान बना होने का आरोप लगाया गया है ऐसे मामले में क्या प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगी या नहीं ऐसे भ्रष्ट प्रधान एवं पंचायत सचिव को निलंबित किया जायेगा या नहीं प्रशासन द्वारा किस प्रकार कराई जायेगी जांच और कैसे मिलेगा पीड़ित महिला को न्याय
अरुणेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो हेड बहराइच
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें