बरेली //आसे अली पुत्र वजूद दीन पता-जोगी नवादा बनखंडी नाथ मंदिर शेर अली गोटिया थाना बारादरी का निवासी हैं

 आसे अली पुत्र वजूद दीन पता-जोगी नवादा बनखंडी नाथ मंदिर शेर अली गोटिया थाना बारादरी का निवासी हैं निरंकार नाम के एक व्यक्ति ने आसे अली से ₹50000 लोन करवाने के नाम पर निरंकार नाम के एक व्यक्ति ने लिये है इस व्यक्ति ने बरेली के काफी लोगों से लोन करवाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके धन ऐठन का काम किया है आसे अली जैसे गरीब व्यक्तियों को निरंकार नाम का व्यक्ति छाल फरेब करता है अब बरेली पुलिस ऐसे लोगों के साथ क्या काराबही करती है जबकि आसे अली बहुत गरीब हैं और बाह 3 बच्चों का पालन पोषण बहुत ही मुश्किल से कर पाता है अब बरेली पुलिस उस जालसाज निरंकार के खिलाफ क्या कदम उठाती है 




ब्यूरो चीफ 

प्रमोद आर्यन 

बरेली

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...