रिपोर्ट---- अनुराग सेंगर औरैया
औरैया जनपद के 5 ब्लॉक में आज ब्लाक प्रमुख का चुनाव है ऐसे में औरैया के संवेदनशील अजीतमल ब्लॉक सीट पर सत्ता पक्ष के लोगों को बीडीसी सहायक देने पर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं । सपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने कहा यह चुनाव लोकतंत्र को चुनौती है अगर एक पार्टी को ही सहायक देने थे तो डीएम एसपी स्वयं ही वोट डालने पूरे प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं इस पर राज्यपाल महोदय को संज्ञान लेना चाहिए। वही सपा प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा कि जो व्यक्ति बीडीसी सदस्य चुनाव के समय साक्षर था वह दो-तीन महीने में निरक्षर कैसे हो गया जबकि जो बीडीसी सदस्य को दिखाई देता था उसकी आंखों की रोशनी कैसे चली गई सिर्फ सत्ता पक्ष के लोगों को बीडीसी सहायक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की की सहायक निरस्त किए जाएं उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को भी आईएएस बनने पर ली गई शपथ का याद दिलाया उन्होंने कहा के आईएएस बनने पर जो शपथ ली थी कम से कम उसका शपथ का पालन करें। दरअसल अजीतमल ब्लॉक प्रमुख चुनाव में 8 लोगों को साहेब के माध्यम से कोर्स कराए जाने की जिला प्रशासन ने अनुमति दी है इस बात से समाजवादी पार्टी मैं खासा रोष देखा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें