श्री भूतनाथ महादेव मंदिर में चल रहे मृत्युंजय महारूद्रयज्ञ के तृतीय दिवस को प्रधान पीठ पूजन में दशमहाविद्याओं सहित

 मृत्युंजय महारुद्र यज्ञ

जोधपुर 

रिपोर्टर दीपक सिंह निर्वाण 


श्री भूतनाथ महादेव मंदिर में चल रहे मृत्युंजय महारूद्रयज्ञ के तृतीय दिवस को प्रधान पीठ पूजन में दशमहाविद्याओं सहित एकादश महारुद्ध का विशेष नाम मंत्रों द्वारा अर्चनम किया गया  साथ ही दुर्गा सप्तशती के देव्याअथर्वशीर्ष  शक्रादय स्तुति का विशेष बीज मंत्रों   संपुट द्वारा हवन किया  । भगवान गणपति का विशिष्ट पूजन  अर्थववेद सूत्रों द्वारा किया गया ।  

आचार्य अग्निहोत्री श्री सोमदत्त शर्मा के सानिध्य में चल महामृत्युंजय यज्ञ में देवी- देवताओं  के प्रसन्नार्थ पूजा-अर्चना की गई  । प्रधान मुख्य यजमान श्री बृजेश जोशी सहित  इक्कीस ब्राह्मणों ने  हवन में भाग लिया ।  इस महायज्ञ के संचालन में   पंडित अग्निहोत्री श्री रामेश्वर बिस्सा , पंडित नवरत्न व्यास,  अग्निहोत्री पंडित चंचल हर्ष,  अग्निहोत्री पंडित रविदत्त पुरोहित एवं अन्य रितिक गणों  ने भाग लिया  ।पंडित श्री कन्हैया लाल  पुरोहित ने बताया कि यज्ञ में विश्वकल्याणार्थ मृत्युंजय महायज्ञ में भक्तों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास एवं भूतनाथ महादेव मंदिर के भक्तों  द्वारा  इस यज्ञ को पूर्णतया संचालित किया जा रहा है । 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...