चाणक्य न्यूज़ इंडिया व प्रतीक चिन्ह से मुरादाबाद बिजनौर मंडल हैड मोहम्मद काशिफ शेख की रिपोर्ट
नजीबाबाद । आगामी त्यौहार ईदुल अज्हा के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी से त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई । शनिवार को थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मौ . ईशा ने कहा कि जानवरों की कुर्बानी खुले में ना करकेपर्दे में कुर्बानी करें । जानवरों के अवशेष को खुले में ना डालें , उन्हें गड्ढा खोदकर दबा दे । हर वर्ष की तरह इस बार भी आपस में मिलजुल कर प्रेम के साथ त्यौहार मनाएं । थाना प्रभारी दिनेश गौड़ ने कहा कि ईदुल जुहा पर प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी ना करें । कोरोना गाइड लाइन का पालन करें । अगर किसी ने भी शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । जलालाबाद चौकी इंचार्ज राजीव शर्मा ने कहा कि ईद उल अजहा के त्यौहार प्रेम व भाई चारे के साथ शांतिपूर्वक तरीके से मनाए । थाना प्रभारी दिनेश गौड़ की अध्यक्षता एवं कसीम एडवोकेट के संचालन में बैठक में साहनपुर के पूर्व चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी , सपा नेता महमूद कुरैशी उर्फ भोलू , ग्राम प्रधान राहुल , ग्राम प्रधान गफ्फार , डॉ . नरेश , शमशाद , धूम सिंह , शौकीन , फय्याज , नईम टाटा , पूर्व चेयरमैन मौ . याकूब राईन , अख्तर एडवोकेट , महबूब मलिक , हाजी यूसुफ आदि मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें