कुशलगढ़ नगर वासियों की समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क कारगर सिद्ध होगी *बबलू भाई मईडा

हमारे बोर्ड ने पहली  जनता के हितों के लिए हेल्प डेस्क नितेश बैरागी

ललित गोलेछाब्यूरो चीफ बांसवाड़ा राजस्थान की रिपोर्ट

आजादी के बाद पहली बार नगर पालिका में जन समस्या समाधान के लिए हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया

हेल्प डेस्क एक समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया जहां  उपखंड अधिकारी बद्री लाल सुथार ने कहा कि जनता की समस्याओं के निवारण के लिए नगर पालिका बोर्ड द्वारा एक सार्थक प्रयास इसके लिए मैं धन्यवाद दूंगा जनता की समस्याओं का समाधान समय पर हो यह प्रयास हेल्प डेस्क के माध्यम से किया जा रहा है

नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा कहां की आम जनता की सुविधाओं को पालिका संबंधित कार्य के लिए लोगों की शिकायत निवारण व्यवस्था के तहत हेल्प डेक्स की शुरुआत की जा रही हैं जो जनता समस्याओं का निवारण समय पर किया जाएगा और   आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क शुरू की गई है ताकि आमजन को समस्याओं का समाधान के लिए समय व्यर्थ न करना पड़े एवं नहीं उन्हें कोई परेशानी हो

नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार नगर पालिका में हेल्प डेक्स प्रारंभ की गई जिसका मोबाइल नंबर 02965 2752 22 के नंबर रहेंगे पालिका से संबंधित कोई समस्या बिजली पानी   सर्वेशलाइन अमृत मवेशियों अन्य अधिसूचना व्यक्तिगत उपस्थित होकर दर्ज कराई जा सकती है या आवश्यक नहीं होने पर हेल्प डेक्स के नंबर पर सूचित किया जा सकता है इस पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी

संबंधित व्यक्ति का फोन आने पर सूचनाओं को रजिस्टर में दर्ज करेगा वह संबंधित विभाग को सूचित कर समस्या का समाधान कराएं के साथ समस्याएं बताने वाले को निस्तारण की सूचना  देने का प्रयास किया जाएगा बैरागी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पालिका के परिसर में एक लिस्ट अंकित की जाएगी पालिका संबंधित कौन सा कार्य कितने दिन में किया जाएगा जिससे व्यक्ति को अपनी समस्याओं को लेकर पालिका के चक्कर में ना लगाना पड़े वह आने वाले व्यक्तियों यह समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेक्स में नियुक्त कर्मचारी जानकारी रजिस्टर में इंद्राज करेगी 

इस अवसर पर जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खाबरिया ने कहा कि पालिका द्वारा जनता के हितों के लिए हेल्प डेस्क के माध्यम से समस्याओं का समाधान समय पर होगा जिससे आमजन को राहत मिलेगी




पालिका अधिशासी अधिकारी ललित सिंह राठौड़ ने अपने विचार व्यक्त किया है तहसीलदार नितिन मैंरावत अभियंता रेशल सिंह कनिष्ठ अभियंता संजय  भावसार पार्षद दिनेश परिहार राखी बरजोड़ राहुल भोई सारिका टेलर दिलीप टेलर महेंद्र शाह राहुल सोनी संजय चौहान जितेंद्र आहारी महावीर कोठारी जोशना बेन पंड्या कुतुबुद्दीन बोहरा साफिया कौशर नरेश    गादिया महेंद्र परमार आशीष चोपड़ा दीपेश पंचाल शंकरलाल भाई पहलाद सिंह राठौड़ हरेंद्र सिंह भाटी देवेंद्र त्रिवेदी*आदि उपस्थित थे

हेल्पडेक्स रूम का उद्घाटन फीता काटकर नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई ने किया




ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ बांसवाड़ा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...