महू (संदीप शर्मा )। महू तहसील के ग्रामीण क्षेत्र सहित अन्य जिलों में चिटफंड कंपनी के मार्फ़त सैकड़ों लोगों को 60-70 करोड़ का चूना लगाने वाले आरोपी आनंद पिता मांगीलाल भटोल (आंजना) निवासी मालनवासा थाना नागझिरी जिला उज्जैन जो पत्नी सहित फरार है एवं चिटफंड कंपनी के नाम पर ग्रामीणों को अच्छे ब्याज का लालच देकर महू तहसील के ही नावदा, बोरखेड़ी, चोरडिया, भगोरा, हरसोला, आम्बाचन्दन ग्रामों सहित उज्जैन, बड़नगर, देवास, इंदौर, राऊ तक मे अपने एजेंटों के मार्फ़त करोड़ों की ठगी करने वाले ठग आनंद का सहयोगी धर्मेंद्र भटोल को उज्जैन में कुछ पीड़ित लोगों ने एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेते पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पीड़ितों का कहना है कि धर्मेंद्र को आनंद और उसकी पत्नी की जानकारी है पुलिस गिरफ्तार धर्मेंद्र से पूछताछ कर रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि महू के ग्रामीणों ने जेवर सहित जमीनें गिरवी रख अथवा बेचकर आनंद की कम्पनी में पैसा लगाया था। आनंद के खिलाफ थाना किशनगंज में बोरखेड़ी के कुछ लोगों ने आवेदन भी दे रखा है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
-
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें