वीडियो कान्फ्रेंस (बैठक) सूचना * निर्देशानुसार जोधपुर सम्भाग के जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम

 राजस्थान सरकार

कार्यालय सम्भागीय आयुक्त, जोधपुर

क्रमांकः सामान्य/कोविड/जोधपुर सम्भाग/2021/1118

 वीडियो कान्फ्रेंस (बैठक) सूचना *

निर्देशानुसार जोधपुर सम्भाग के जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम

हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं वर्तमान स्थिति की समीक्षा हेतु दिनांक 25.05.2021 मंगलवार को सायं

4:00 से 6:00 बजे तक राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सम्भागीय आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में वी.सी.

के माध्यम से बैठक रखी गई है, जिसमें निम्नांकित बिन्दुओं पर निर्धारित कार्यक्रमानुसार चर्चा की

जानी है :-

1. ग्रामीण क्षेत्रों में RT-PCR, Rapid Antigen टेस्ट, संक्रमणदर, एक्टिव केसेज व ब्लैक फंगस के

मामलों की समीक्षा।

2. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी के तहत किए गए ब्लाकवार कोविड

डेडीकेट्स अस्पताल- डीएचसी, सीएचसी व सीसीसी में उपलब्ध/वृद्धिरत शैय्याएं, आक्सीजन

सिलेंडर्स, कंसन्ट्रेटर्स, वेंटीलेटर्स, नवीन रूप से विकसित शिशु चिकित्सा इकाइयों व अस्पताल

में भरती मरीजों की स्थिति की समीक्षा।

3. डोर-टू-डोर प्रथम सर्वे के पश्चात किए गए सर्वे के माध्यम से पुनःचिन्हित संदिग्ध कोरोना

मरीजों को मेडिकल किट के वितरण की समीक्षा।

4. जिले में वर्तमान में क्रियाशील व नवीन आक्सीजन प्लांट्स की स्थापना की प्रगति की समीक्षा।

5. वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति एवं भामाशाह के सहयोग की समीक्षा।

6. मुख्यमंत्री चिरंजीवी राजस्थान योजनांतर्गत हेतु पंजीयनों की समीक्षा।

7. कोविड हैल्थ कंसल्टेंट व कोविड हैल्थ असिस्टेंट भरती हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा।

8. कोविड संक्रमित मरीजों व परिजनों को आकस्मिक आपदा के चलते सकारात्मक दृष्टिकोण व

आत्मविश्वास बनाए रखने हेतु नियोजित सम्भाग स्तर के मनोवैज्ञानिक / काउंसलर द्वारा

व्याख्यान व चर्चा।

9. अन्य बिन्दु अध्यक्ष महोदय की अनुमति से

क्रसं.

प्रस्तुतीकरण/विषय

प्रत्येक जिला कलक्टर द्वारा एजेंडा एजेंडावार

अपरान्ह 4 बजे से 5:30 बजे तक

पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण

सम्भाग स्तर से काउंसलर द्वारा प्रस्तुतीकरण एवं

सायं 5:30 से 6 बजे तक

अध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश

अतः निर्देशानुसार निवेदन है कि जिला कलेक्टर अपने जिले की पीपीटी तैयार कर

वीसी में प्रस्तुती करावें तथा उक्त पीपीटी संलग्न प्रोफार्मा अनुसार दिनांक 24.05.2021 को सायं 4:00

बजे तक ई-मेल पर इस कार्यालय को भिजवाने का श्रम करावें।

भवदीय

302115/2021

(अरूण पुरोहित)

अति.सम्भागीय आयुक्त

जोधपुर

क्रमांकः समसंख्यक/2021/1119-1180

दिनांक:21.05.2021

प्रतिलिपि : निम्नांकित को सूचनार्थ एवं पालनार्थ प्रेषित है:-

1. महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर/पुलिस आयुक्त, जोधपुर

2. समस्त जिला कलक्टर्स, जोधपुर सम्भाग

3. समस्त उपायुक्त पुलिस / जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर रेंज

4. समस्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जोधपुर सम्भाग

5. संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जोन जोधपुर

6. समस्त उपखंड अधिकारी एवं समस्त उप अधीक्षक पुलिस/विकास अधिकारी, जोधपुर सम्भाग

7. समस्त सी.एम.एंड एच.ओ./बी.सी.एम.ओ./कोविड केयर सेंटर प्रभारीगण, जोधपुर सम्भाग

Samish

अति.सम्भागीय आयुक्त

जोधपुर

समय   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...