जोधपुर //वृक्षों को लगाने का और उन्हें बड़ा करने का संकल्प जारी रखते हुए,

 वर्तमान समय में कोरोना महामारी बीमारी में ऑक्सीजन की अहमियत को जानते हुए रामतलाई  संरक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्थान के संयोजक बलवीर भाटी सरोकार कार्यों से प्रेरित होकर लगातार वृक्षों को लगाने का और उन्हें बड़ा करने का संकल्प जारी रखते हुए, पीपल पूर्णिमा पर 5 परिवार  द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए तालाब परिसर पर पीपल के पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया और उनकी सुरक्षा हेतु  ट्री गार्ड भी लगाए पेड़ों को पानी पिलाने का कार्य पानी के टैंकरों द्वारा किया जाता है पिछले 2 साल के लगातार प्रयास से लगभग 200 पेड़ तैयार हो चुके हैं संस्था के प्रयास से लॉकडाउन गार्डन तैयार किया गया जो अब हरा भरा दिखाई देता है  गार्डन में   सोशल डिस्टेंस से रंगीन सीमेंट की बैंचो को लगाया गया जिससे यहां शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो इस कार्य में रणछोड़ परिहार,मुकेश राज गहलोत, हिम्मत सिंह जी टाक, आदित्य गहलोत, प्रदीप सांखला, नरेश परिहार, युधिष्ठिर जी भाटी का लगातार योगदान रहा।  




//रिपोर्टर धीरेन्द्र भाटी जोधपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...