बाँदा के पिपरोदर में शादी समारोह में शामिल होने आए 4 बच्चे नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक की मौत

 नंदूराम चतुर्वेदी//

बाँदा जनपद के जसपुरा।पैलानी थाना क्षेत्र के पिपरोदर गांव में रामकुमार उर्फ चुन्नी के घर में उसकी दो बेटीयों की बारात बुधवार को आनी थी।जिसमे शामिल होने के लिए उनके नाते रिश्तेदार भी आये हुए थे।बुधवार की सुबह 10 बजे रामकुमार का भांजा लवकुश पुत्र राकेश वर्मा उम्र 10 साल निवासी कुम्हारिया डेरा थाना जसपुरा अपने हम उम्र 3 अन्य बच्चों के साथ गांव के बाहर बह रही यमुना नदी में नहाने के लिए कोडरन घाट में गया हुए था।नहाने के दौरान ही लवकुश नदी के दलदल में फस गया।लवकुश द्वारा आवाज करने पर उसका बड़ा भाई अंकुश दौड़कर रिश्तेदारो को जानकारी दी।जानकरी मिलने पर लड़के पिता व अन्य रिस्तेदारो ने पहुँचकर लवकुश को निकलकर तुरन्त निजी गाड़ी से जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये।जहाँ पर लगभग 20 मिनट तक गाड़ी में ही रखे रहने के बाद अस्पताल के अंदर लेकर आए।मृतक के मामा द्वारा पैलानी थाना प्रभारी को पूरे मामले की जानकारी दी गई।जानकारी मिलने पर पैलानी थाना प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार तथा सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा को दी।तुरत ही जसपुरा के अस्पताल में उपजिलाधिकारी व सीओ सदर पहुँच गए।मृतक के मामा रामकुमार द्वारा नहाने गए अन्य बच्चों को भी लेकर आए थे किसी भी आशंका को लेकर लेकिन जब सरकारी अस्पताल के हाल देखे तो उसने 3 अन्य बच्चों को पैलानी डेरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।जहाँ पर मृतक का बड़ा भाई अंकुश पुत्र राकेश उम्र 12 साल निवासी कुम्हारिया डेरा थाना जसपुरा,अंकित उर्फ छोटू पुत्र रामबाबू उम्र 15 साल निवासी सुमेरपुर थाना सुमेरपुर तथा राहुल पुत्र राजेन्द्र उम्र 14 साल निकासी मिहुना थाना सुमेरपुर के उपचार के लिए भर्ती करवाया।जसपुरा अस्पताल से निकलकर उपजिलाधिकारी व सीओ ने पैलानी डेरा में भी जाकर बच्चों को देखा।पैलानी थाना के उपनिरीक्षक सन्त कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


म्रतक अपने घर मे सबसे छोटा था


म्रतक अपने मामा की लड़कियों की शादी में आया हुआ था जो 3 भाइयों में सबसे छोटा था।छोटे बेटे की मौत से माँ गुड़िया का रो रोकर बुरा हाल है।


शादी वाले घर में मचा कोहराम


रामकुमार के घर मे एक साथ दो लड़कियों की बारात आनी थी जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही थी।रामकुमार के दो ही लड़कियां थी जिसमे से पूनम की शादी हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में तथा सोनम की शादी बाँदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव से आनी थी।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...