ग्वालियर _70 करोड़ की लागत से निर्मित होगा अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल जगह को मिली स्वीकृति।


 अवधेश भदोरिया // अब जल्द ही ग्वालियर में स्मार्ट सिटी के तहत बनाये जाने वाले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का लाभ शहरवासियो को मिल सकेगा क्योकि इस परियोजना के लिये चिन्हित जगह को शासन-प्रशासन स्तर पर स्वीकृति मिल चुकी है। ग्वालियर के हजीरा थाना के पास करीब 35 एकड जमीन के आवंटन होने के बाद ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा निविदाये जारी करके अंतरराज्यीय बस टर्मिनल का निर्माण किया जायेगा। 

नए बन टर्निमल में ये होगा खास

-52 बसों के लिए बनाए जाएंगे प्लेटफार्म

-13 इंटरसिटी बसें (शहर में चलेंगी)

-39 अंतरराज्यीय बस एक साथ प्लेटफार्म से रवाना हो सकेंगी

-60 बसों की वर्कशाप में पार्किंग

-80 चार पहिया वाहनों की पार्किंग

-160 दो पहिया वाहनों की पार्किंग

-40 आटो पार्किंग

-35 टैक्सी पार्किंग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...