श्योपुर// दिलीप कुशवाहा // श्री धरणीधर समिति के द्वारा विजयपुर मे चलाया गया जागरूकता अभियान





किरार क्षत्रिय समाज संगठन के द्वारा कोविड 19 ग्रामीण भारत जन जागृत अभियान का आयोजन श्रीमती साधना सिंह के आदेशानुसार विजयपुर मे सुनबई तिराह पर टेंट लगा कर किया गया जिसमे बिना मास्क पहने लोगो को मास्क वितरण एवं वैक्सीन लगाए जाने के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही घरों मे रहने की सलाह दी गई यह आयोजन मध्य प्रदेश के 5 जिलों में संचालित है जो 1 सप्ताह तक चलेगा मास्क वितरण के समय उपस्थित  परीक्षत धाकड़ जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय किरार  क्षत्रिय महासभा शिवपुर , बलवीर धाकड़  धरणीधर समिति जिला अध्यक्ष शिवपुर, भूपेंद्र धाकड़ युवा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महा सभा, अनार सिंह धाकड़ जिला सोशल मीडिया प्रभारी ,डॉ अशोक धाकड़ ,सिंगाराम धाकड़ उपाध्यक्ष ,विश्वनाथ धाकड़ सह सचिव ,ओके सिंह धाकड़ जिला मीडिया प्रभारी ,शैलेश धाकड़ जिला मंत्री ,संतोष धाकड़ समाज सेवी ,जांडेल, महेश धाकड़ टेंट हाउस एवं बालाजी गार्डन संचालक विजयपुर एवं श्री धरणीधर समिति के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...