कोरोना काल में अपनी परवाह क‍िए ब‍िना मानवता की जिम्मेदारियां उठा रही नर्सों को किया संम्मानित

 । कोरोना महामारी के इस दौर में नर्स बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं। जान पर खेलकर मरीजों का इलाज करने में मदद कर रही हैं। अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मानवता की जिम्मेदारी निभाने वाली नर्सों को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हिन्दू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष गौतम खंडेलवाल द्वारा नर्सों को उपहार भेंट कर संम्मानित किया गया। और कस्बा के मेवाती मोहल्ला, त्रिपोलिया बाजार, दसविसा, हाथी दरवाजा, चकलेश्वर, लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि सेनेटाइजर कराया गया। गौतम खंडेलवाल समाजसेवी ने बताया कि देशभर के लोग सवा साल से भी अधिक समय से कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। इस महामारी से करोड़ों लोगों की जान बचाने में सबसे बड़ा योगदान नर्सों का रहा है, जो खुद संक्रमित होने के खतरे से बचते हुए लोगों की जान बचाने में जुटी हैं। उनके लगनशीलता और हौसले सलाम करते हुए गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्सों को उपहार देकर सम्मानित किया गया है।इस अवसर पर रूपा शर्मा, स्वेता शर्मा, ममता, सलोनी, नीलेश, किरन, मालती, नीतू, आदि उपस्थित रहे। 


1 टिप्पणी:

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...