अजमेर में सहकारिता विभाग की पहल:सस्ती दर पर शहरवासी खरीद सकेंगे N-95 मास्क

 


12 मई 2021  अजमेर।  अपना बाजार सहकारी उपभोक्ता भंडार के जीएम भंवर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एन-95 मास्क अपना बाजार को उपलब्ध हो गए हैं। अब इन्हें जेएलएन अस्पताल के पास स्थित सहकारी दवा भंडारों, इंडिया मोटर चौराहा स्थित सहकारी दवा भंडार, पुलिस लाइन डिस्पेंसरी के पास स्थित सहकारी दवा भंडार, नया बाजार स्थित सहकारी उपभोक्ता भंडार की शॉप, पड़ाव स्थित अपना बाजार कैंपस और कोटड़ा स्थित उपभोक्ता भंडार पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी दर सरकार द्वारा तय की गई 20 रुपए ही रखी गई है।


भंडार प्रबंधन यह भी कोशिश कर रहा है कि कुछ और सस्ते प्रकार के अच्छे मास्क भी यहां उपलब्ध कराए जाएं। सहकारी दवा भंडारों पर पूरे टाइम और उपभोक्ता भंडार पड़ाव व कोटड़ा में सुबह 11 बजे तक मास्क उपलब्ध रहेंगे। जीएम भंवर सुरेंद्र सिंह ने बताया की सर्जिकल मास्क भी रियायती दरों पर 3 रुपए में उपभोक्ता को उपलब्ध कराया जाएगा।

1 टिप्पणी:

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...