बांदा में कुएं की जगत में युवक का पैर फिसल जाने के चलते गिरकर हुई मौत

आपको बता दें की पूरा मामला बांदा जनपद के अंतर्गत देवरथा गांव का है जहां पर देवरथा  गांव में सुनील कुमार अध्यापक कुएं की जगत के पास ब्रश कर रहा था कि तभी  सुनील का पैर फिसल जाने के चलते सुनील गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लाया जा रहा था कि तभी सुनील कुमार रास्ते में ही दम तोड़ दिया और सुनील कुमार की रास्ते में मौत हो गई 


वहीं मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही परिजनों के द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भेज दिया


 वही मृतक का भाई निलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि मेरा भाई कुएं की जगत में खड़ा ब्रश कर रहा था कि तभी पैर फिसल गया और गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको हम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ला  रहे थे कि तभी रास्ते पर ही मौत हो गई है

नंदूराम चतुर्वेदी //बाँदा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...