अभिलाषा देशपांडे महाराष्ट्र // ससुर के निधन के बाद इमोशनल हो गईं एक्ट्रेस वैशाली भोंसले देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई है

ससुर के निधन के बाद इमोशनल हो गईं एक्ट्रेस वैशाली भोंसले देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई है.अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. किसी प्रियजन के खोने से लोग तबाह हो जाते हैं। यू टेल मी सीरीज में अभिनय कर चुकीं एक्ट्रेस वैशाली राहुल भोसले पर चांद गवाह है दुखों का पहाड़। उनके ससुर पुंडलिक भोसले का हाल ही में कोरोना के कारण निधन हो गया है। वैशाली की सास ने 11 अप्रैल को अंतिम सांस ली। सास के निधन के बाद गांव में उनका बुरा अनुभव रहा। सबके निगेटिव टेस्ट के बावजूद गांव ने वैशाली और उसके परिवार को सच में रेत में छोड़ दिया। फिलहाल वैशाली सभी नियमों के मुताबिक क्वारंटाइन में है।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...