हाथरस ऑपरेशन प्रहार”*//*थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा छापेमारी कर रेक्टिफाइड स्प्रिट व केरेमल का प्रयोग कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्ड़ाफोड़


पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे "ऑपरेशन प्रहार" के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा ग्राम राजपुर में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिसमे रेक्टिफाइड स्प्रिट (ENA: Extra Neutral Alcohol) व कैरीमल का प्रयोग करते हुए नकली शराब बनाई जाती थी तथा नकली रैपर QR कोड लगाकर पैकिंग कर उसको बेच देते थे । छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा मौके से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । 

1. विष्णु पुत्र हुब्बूलाल यादव निवासी गडिया इकबालपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस

2. अनिरुद्द पुत्र निरोत्तम यादव निवासी गडिया इकबालपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस

3. निधि पत्नि सोनू यादव निवासी राजपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस

जिनके कब्जे से कुल 1220 क्वार्टर भरे हुए (कुल 220 लीटर) ,1300 खाली क्वार्टर, 100 लीटर रेक्टफाइड स्प्रिट (दो कट्टी मे), 50 लीटर बनी हुई शराब, 5 लीटर केरेमल कलर, एक ट्रैक्टर आयसर व ट्राली, एक बंडल नकली क्यूआर कोड, 910 ढक्कन, ढक्कन सील लगाने वाली मशीन आदि शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद हुए है । इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में आबकारी टीम द्वारा भी मौके पर पहुँचकर गहनता से जाँच की जा रही है । गिरफ्तार कर थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...