भिण्ड // मानवता की पहचान दे रहे सरपंच सेकेट्री गरीब परिवारो के घर तक दस्तक देकर स्वयं कर रहे शासन की योजनाओं को क्रियान्वित

अवधेश भदोरिया //

जानकारी अनुसार ।जनपद पंचायत में पंचायत सरपंच सेकेट्री स्वयं पहुचकर कर रहे नागरिको को जागरूक साथ ही मास्क सेनेटाइजर घर घर बाट रहे निःशुल्क यह नजारा पंचायत मोतीपुरा उमरी में देखने को मिला है। यहाँ स्वयं ही सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी सेकेट्री जगवीर सिंह कुशवाह के साथ अपनी पंचायत सीमा के गाव गाव में पैदल भर्मण कर कर कोरोना महामारी,ओर ब्लेक फंगस जैसी घातक विमारी से बचने के लिए गाव में रहने बाले सभी लोगो को जागरूक कर विमारी से बचाने की बात कह रही है और अपने साथ स्वयं चलित बैंक को लेकर गाव गाव में पैसा निकासी का कार्य भी कराया जा रहा है जिससे लोग लॉक डाउन का पालन भी कर सके और विमारी से भी बचे,सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी के द्वारा ऐसे परिवार को भी चिन्हित किया जा रहा है ।जिस परिवार में कमाने बाला कोई नही है और परिवार भुखमरी के दौर से गुजर रहा है ।ऐसे परिबार के लोगो को खाने की विवस्था भी कराई जा रही है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार की ओर भी लेजाने के लिए शासन की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है ।नितप्रतिदिन सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी सेकेट्री के साथ गाँव मे जाकर मास्क सेनेटाइजर भी वितरित कर रही है ।उमरी मोतीपुरा पंचायत में विशल पुरा ,सीता की गढ़िया जैसे गाँव मे मास्क भोजन वितरण कराया गया है इस कार्य मे ग्राम के लोग भी मदद में आगे आये है ।

सहियोगी बने यह लोग ।

शिवराज सिंह राजावत,यतेंद्र सिंह ,चंद्रभान सिंह ,केथीराम पूर्व सरपंच ,रतन सिंह दसरथ सिंह आदि शामिल हुए है ।

सेक्रेटी जगवीर सिंह कुशवाह की सूझबूझ से साथ ही सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी की पहल से गाँव मे हर ब्यक्ति के मुख पर मुस्कान आई है ,सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी की सोच से गाव गाव में पक्की सड़क घर घर मे विजली बच्चो को उच्च शिक्षा गरीवों को मिले शासन की योजनाओं का लाभ इसके लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए तैयार रहेंगी सरपंच क्यो न हम अपनो के साथ ऐसे सार्थक मिशन का हिस्सा बने जिससे हम गाव गाव में परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुधार की ओर ले जाने में पहल कर सके ।  





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...