बिहार// घर से निकलते समय अपना मास्क पहनना न भूले ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित

अखिलेश्वर झा    //

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, ‘यास’ तूफान के 25-26 मई को पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा तट से टकराने की भविष्यवाणी की गई है. इसका असर आज सोमवार की रात से बिहार में दिखने लगेगा. खासकर पश्चिम बंगाल व झारखंड की सीमा से सटे बिहार के जिलों में शाम से ही यास का असर दिखने की उम्मीद है. बताया जाता है कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज यास तूफान में तब्‍दील हो जाएगा.


यास तूफान के बनने के बाद इसे उत्‍तर-पश्चिम में बढ़ने की भविष्यवाणी की गई है. इसका असर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के साथ यूपी, झारखंड के साथ बिहार में भी दिखेगा. मौसम  विभान विभाग के अनुसार 25 मई और 26 मई को बिहार के कुछ जिलों में तो भारी बारिश के आसार हैंं. बाकी जिलों में भी तूफान का व्यापक असर दिखेगा. इससे मैदानी इलाकों में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...