रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के फेफड़ों में संक्रमण के चलते शनिवार की सुबह उन्हें ऑक्सिजन पर रखा गया था। मगर उनकी किडनी में भी अब तकलीफ बढ़ गई है। आजम खां की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। लेकिन नियंत्रण में उन्हें अभी भी 3 से 5 लीटर प्रति मिनट के बीच में ऑक्सीजन दी जा रही है। पूर्व मंत्री के 4 दिन पहले फेफड़ों में सिकुड़न(फाइब्रोसिस) और दांत और मसूड़ों में परेशानी के चलते सामान्य वार्ड से आई सी यू में शिफ्ट किया गया था। सीतापुर जेल में बंद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जेल में उनका इलाज चल रहा था। मगर उनकी तबीयत में कोई सुधार न होने के कारण उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कुमार बताते हैं कि जांच में आजम खां के फेफड़ों में संक्रमण के चलते गुर्दों में कुछ समस्या निकली है। आजम खान का इलाज गुर्दा रोग विशेषज्ञ क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के डॉक्टर की निगरानी में चल रहा है। डॉक्टर कपूर बताते हैं कि आजम खां की सेहत गंभीर है, लेकिन नियंत्रण में है। आपको बता दें कि जेल में बंद आजम खां को 9 मई से सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर जिला प्रशासन ने डीजी जेल आनंद कुमार की मदद से उन्हें उनके बेटे को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था। सीटी स्कैन में कोविड-19 निमोनिया होने की पुष्टि हुई थी। तब से पूर्व मंत्री ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। आजम खां के चाहने वाले लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं और समाजवादी पार्टी में भी उनकी सेहत को लेकर काफी चिंता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
-
सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें