मेरठ //योगीराज में सरकारी संपत्तियों पर कब्जा

 अर्जुन त्यागी//

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अंकुश लगाने के तमाम दावे सरकार द्वारा किए जा रहे है, लेकिन अगर हम धरातल की बात करें तो यह सब दावे हवाई साबित होते दिखाई दे रहे हैं, जबकि सच्चाई इसके उलट है, फतेहुल्लहपुर से बाजोट जाने वाले मार्ग पर भू माफियाओं द्वारा कृषि भूमियों पर अवैध कॉलोनी सोहेल गार्डन, जिलानी गार्डन, अंसार कॉलोनी, बिना किसी मानचित्र के पास कराए ही बना ली गई है। अचंभा तो तब होता है जब मेरठ विकास प्राधिकरण जॉन ए 3 के अभियंता भी इन कॉलोनियों की जानकारी होने से मना करते हैं, जिसके चलते भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि इन्होंने तालाब सार्वजनिक वास्ते यहां तक कि शमशान ओं की भूमि को भी कब्जा कर निर्माण शुरू कर दिया है, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जब पुलिस से की गई तो थाना परतापुर पुलिस भी भू माफियाओं के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है हजारों की संख्या में मकान बन जाने के बाद भी मेरठ विकास प्राधिकरण को इसकी जानकारी नहीं है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई

  सुनक की पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता गंवाई: लेबर पार्टी को बहुमत, 392 सीटें जीतीं, कीर स्टार्मर होंगे अगले प्रधानमंत्री ब्रिटेन में लेबर पार...